ताजा खबरदुनिया

हमास की सुरंगें बनेंगी कब्रिस्तान, इजरायल के सैनिकों को आराम, एआई लड़ाके गाजा पर बरपा रहे कहर

 गाजा। इजरायल और हमास आतंकियों के बीच जंग जारी है। बेतहाशा खून-खराबे के बाद भी इजरायली सेना ने गाजा पर कहर बरपाना नहीं छोड़ा है। उधर, हमास भी पीछे हटने को तैयार नहीं है। इजरायल इस महायुद्ध में हमास आतंकियों को खोजने के नए तरीकों पर लगातार काम कर रहा है। हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई है कि इजरायल के एआई लड़ाके हमास आतंकियों को खोज रहे हैं और उन्हें मिटा रहे हैं।

मौजूदा हालातों को देखते हुए यह लग रहा है कि इजरायल के लिए यह तकनीक फायदेमंद है क्योंकि वह कई मोर्चों पर अपने सैनिकों को आराम देकर एआई तकनीक की मदद से हमास की सुरंगों को कब्रिस्तान बना रहा है। फायदे के इस सौदे में एक बड़ा सवाल यह भी है कि जंग में एआई को उतारकर क्या इजरायल ने नए और खतरनाक युग का आगाज कर दिया है! पिछले हफ्ते, रिपोर्टें सामने आईं थी कि इजराइल रक्षा बल (आईडीएफ) गाजा में हमास के खिलाफ युद्ध में एआई तकनीक का इस्तेमाल कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *