ताजा खबरदिल्लीभारत

संसद पर हमले की 22वीं बरसी पर शहीद सुरक्षाकर्मियों को कृतज्ञ राष्ट्र की श्रद्धांजलि

नई दिल्ली। संसद पर आतंकवादी हमले की 22वीं बरसी के मौके पर बुधवार को कृतज्ञ राष्ट्र ने हमले में शहीद हुए नौ सुरक्षाकर्मियों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, पीयूष गोयल, प्रल्हाद जोशी, वी. मुरलीधरन आदि ने पुराने संसद भवन या संविधान सदन के बाहर शहीद सुरक्षाकर्मियों की तस्वीरों पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और उनकी स्मृति में दो मिनट का मौन रखा।

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) एक टुकड़ी ने शहीदों को सलामी दी। इस अवसर पर शहीदों के परिजन भी संसद भवन परिसर में आमंत्रित किए गए थे। श्री धनखड़ और श्री मोदी ने शहीदों के परिजनों से भेंट कर उनका कुशलक्षेम पूछा। वर्ष 2001 में 13 दिसंबर को पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तोएबा के आतंकवादियों ने संसद में घुसकर हमला किया था, जिसका मुकाबला करते हुए नौ सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *