नई दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष ने संसद भवन में सुरक्षा व्यवस्था भंग होने के मुद्दे पर बुधवार को मध्यावकाश के बाद जबरदस्त हंगामा किया और पूछा, “यदि संसद भवन सुरक्षित नहीं है तो सुरक्षाकर्मी करते क्या हैं?” अध्यक्ष ओम बिरला ने हंगामे को देखते हुए सदन की कार्यवाही चार बजे तक के लिए स्थगित कर दी। सदन में सबसे बड़े विपक्षी दल के नेता और कांग्रेस के सदस्य अधीर रंजन चौधरी ने पूर्वाह्न की कार्रवाई के दौरान लोक सभा की एक दर्शक दीर्घा से दो व्यक्तियों के सदन के अंदर कूदने की घटना का उल्लेख करते हुए इस पर गहरी चिंता और रोष प्रकट किया। तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंद्योपाध्याय और कुछ अन्य सदस्यों ने भी अपने स्थान पर खड़े हो कर घटना पर गहरी चिंता जताई।
ओम बिरला ने कहा कि वह सदस्यों की इस चिंता से सहमत हैं और इस बारे में सभी दलों के नेता के साथ बैठक की जाएगी और सुरक्षा व्यवस्था के विषय में उनके विचारों को ध्यान में रखा जाएगा। सदन की कार्यवाही काफी देर तक शांति पूर्वक चलने के बाद। इसी बीच श्री चौधरी ने पूर्वाह्न की घटना के बारे में किसी जानकारी का हवाला देते हुए कहा कि सदन में कूदने वाले दोनों व्यक्ति भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से संबंधित है।
ॉउन्होंने कहा कि 2001 में आज के दिन ही संसद भवन पर आतंकवादियों का हमला हुआ था, आज भी हमला हुआ है, भले ही आज की शैली अलग है। इस पर तृणमूल कांग्रेस, कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के कई सदस्य अध्यक्ष के आसन के सामने पहुंचकर हंगामा करने लगे। अध्यक्ष ने सदस्यों को शांत रहने की अपील की और कहा कि वह सभी दलों के नेताओं की बैठक बुलाने जा रहे हैं। इसके बाद भी शोरशराबा शांत न होने पर श्री बिरला ने सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी ।