उत्तर प्रदेशताजा खबर

बस चालक की लापरवाही से 3 यात्री घायल, बस में फर्स्ट एड की सुविधा भी नहीं मिली

लखनऊ। दिनांक 2 अप्रैल को प्रयागराज से लखनऊ आ रही रोडवेज की बस अवध डिपो यूपी 14 एफ टी 3802 शाम लगभग 7:30 बजे प्रतापगढ़ के कुंडा मे ट्रक से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में एक महिला यात्री को गम्भीर चोट आई व अन्य तीन यात्रियों को हल्की चोट लगी व अन्य यात्री तेज झटके से एक दूसरे पर गिर पड़े। चालक व परिचालक से फर्स्ट एड मांगने पर उन्होंने कहा ‘भइया हमें नही दिया गया तो हम क्या करें?’ बस में फर्स्ट एड की सुविधा न होने की वजह से महिला यात्री को फर्स्ट एड के लिए अपनी बस छोड़कर क्लीनिक की तलाश में दर बदर भटकना पड़ा।
कुंडा मे हुए इस दुर्घटना की वजह का खुलासा करते हुए चोटिल हुई महिला यात्री ने बताया कि बस चालक की लापरवाही के चलते यह दुर्घटना हुई। महिला यात्री ने यह भी आरोप लगाए कि इनकी बस में शिकायत करने के लिए परिवहन विभाग के किसी भी सम्बन्धित अधिकारी का मोबाइल नम्बर नहीं लिखा गया है और ना ही इनके बस में फर्स्ट एड बाॅक्स की सुविधा उपलब्ध थी जिसकी वजह से मुझे और मेरे पति को सिर से बहते खून के साथ सड़क पर क्लीनिक या दवा की दुकान ढूंढने को मजबूर होना पड़ा।
रोडवेज की लगभग सभी बसों में स्थापित फर्स्ट एड बाक्स और अग्निशमन यंत्र की स्थिति बदहाल है। चालकों और परिचालकों को न इन महत्वपूर्ण उपकरणों की कोई जानकारी है और न ही परिवहन निगम को कोई चिंता। दुर्घटना के समय सुरक्षा व्यवस्था और इंतजाम की हवा निकल जाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *