उत्तर प्रदेशताजा खबरभारत

अयोध्या राम मंदिर में कांग्रेस नेताओं की एंट्री का विरोध; कांग्रेस का झंडा फहराने पर हुआ विवाद

लखनऊ। अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. इसे लेकर रामभक्तों के बीच देश और दुनिया में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. ऐसे में अयोध्या में भीड़ उमडऩे लगी है. इस बीच सोमवार को जब कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ता राम मंदिर में प्रवेश करने लगे तो उनकी कुछ लोगों से झड़प हो गई। कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ हुई इस झड़प में कांग्रेस का झंडा छीन लिया गया। कहा जा रहा है कि अयोध्या में राम मंदिर दर्शन के वक्त यह हंगामा हुआ।

कांग्रेस का झंडा फहराने को लेकर यह पूरा विवाद हुआ। आरोप है कि राम मंदिर के प्रवेश द्वार पर ही कांग्रेस कार्यकर्ता झंडा फहराने की कोशिश कर रहे थे, जिसका वहां मौजूद कुछ लोगों ने विरोध किया। इस पूरे मामले को लेकर जमकर बवाल हुआ।बता दें कि इससे पहले मकर संक्रांति के मौके पर कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के प्रमुख नेता अयोध्या में राम लला के द्वार पहुंची। कांग्रेस के नेताओं ने अयोध्या में स्नान भी किया। बता दें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े, पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी ने 22 जनवरी को प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने का निमंत्रण ठुकरा दिया था। कांग्रेस नेतृत्व ने इसे बीजेपी का इवेंट बताया था और इसे राजनीतिक प्रोजेक्ट करार दिया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *