वाशिंगटन। भारतवंशी विवेक रामास्वामी इस साल अमरीका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ से बाहर हो गए हैं। उन्होंने अपना नाम वापस लेते हुए डोनाल्ड ट्रंप की उम्मीदवारी के समर्थन की घोषणा की है। आयोवा रिपब्लिकन कॉकस में खराब प्रदर्शन के बाद भारतीय-अमरीकी व्यवसायी विवेक रामास्वामी ने राष्ट्रपति पद का चुनाव लडऩे का अपना फैसला बदला है। बायोटेक उद्यमी रामास्वामी ने घोषणा की कि वह चुनावी अभियान से बाहर हो रहे हैं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मेरे राष्ट्रपति बनने का कोई रास्ता नहीं है, इसलिए मैं अपना कैंपेन खत्म कर रहा हूं। मैंने डोनाल्ड ट्रंप को यह बताने के लिए फोन किया कि मैं उन्हें उनकी जीत पर बधाई देता हूं।
उन्होंने ट्रंप को समर्थन देने का भी ऐलान किया है। रामास्वामी ने फरवरी, 2023 में दौड़ में रिपब्लिकन पार्टी से अपनी उम्मीदवारी पेश की थी। उस समय वह अमरीकी राजनीति के लिए नए थे, लेकिन बीते 11 महीनों में वह काफी हद तक रिपब्लिकन मतदाताओं का ध्यान खींचने में कामयाब रहे थे। रामास्वामी का चुनावी अभियान और नीतियां पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलती जुलती हैं। रामास्वामी भी उसी तरह के मुद्दे उठा रहे थे, जो ट्रंप ने 2017 के चुनावों में उठाए थे और उनको जीत मिली थी। डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी का उम्मीदवार चुनने की प्रक्रिया में आयोवा कॉकस में जीत हासिल की है।