इंफाल। मणिपुर में कई जिलों में कुकी उग्रवादियों की ओर से बुधवार रात से गोलाबारी गुरुवार को भी जारी रही और हमले से जूझ रहे पुलिस को पीड़ितों की मदद कर पाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच कुकी उग्रवादियों के हमले में दो पुलिस जवान शहीद हो गए। शहीद जवानों की पहचान छठी मणिपुर राइफल्स के जवान वांगखेम सोमोरजीत मीतेई और 10वीं आईआरबी के जवान ताखेललंबम सिलेशवर सिंह के रूप में की गई है। हमले में छह पुलिस कर्मी मोहम्मद केमल हसन, सोंगसुआथुई ऐमोल, मोहम्मद अब्दुल हासिम, नगासेपम विम, एएसआई सिदार्थ थोकचोम और के प्रेमानंद घायल हुए हैं।
पुलिस के अनुसार कुकी उग्रवादी बम धमाकों के साथ ही राकेट चालित ग्रेनेड से हमले कर रहे हैं । पूर्वी इंफाल, पश्चिमी इंफाल, थोउबल, बिशेनपुर और काकचिंग जिलों में की जा रही गोलीबारी के कारण यहां से बड़ी संख्या में महिलाओं और बच्चों सहित ग्रामीण अपने घर छोड़कर भाग गये हैं। पुलिस का कहना है कि कुकी उग्रवादी जिस तरह से आधुनिक और मारक हथियारों का इस्तेमाल कर रह हैं । ऐसे में सेना और असम राइफल्स ही इन उग्रवादियों से अपने हथियारों से मुकाबला कर सकते हैं।