शिमला। मौसम विभाग के ऑरेंज अलर्ट के बीच प्रदेश में बीती रात से ही बारिश बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाके जहां बर्फ की सफेद चादर से ढक गए हैं तो वहीं मैदानी इलाकों में भी बारिश हुई है। प्रदेश में लंबे समय बाद बारिश बर्फबारी होने से किसानों बागबानों को भी राहत मिली है। बर्फबारी जहां सेब बागबानों के लिए राहत लेकर आई है तो वहीं, बारिश से गेहूं की फसल को संजीवनी मिली है। उधर मौसम विभाग ने बुधवार और गुरुवार के लिए प्रदेश के अधिकांश भागों में बारिश-बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों किन्नौर, लाहौल-स्पीति सहित शिमला, मंडी, कुल्लू और चंबा के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बुधवार और वीरवार को बर्फबारी की बहुत अधिक संभावना है। अन्य क्षेत्रों में बारिश होने के आसार हैं। हालांकि 2 फरवरी को मौसम साफ रहने का आसार हैं। तीन और चार फरवरी को फिर से प्रदेश में बारिश बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट जारी हुआ है।