उत्तर प्रदेशताजा खबरभारतस्वास्थ्य

डॉ0 पीके शुक्ला को कपिल देव द्वारा मिला ‘होम्योपैथी विभूषण सम्मान 2023’

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के गोमती नगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित ‘होम्योपैथी कॉन्फ्रेंस होम्यो रिवोल्यूशन 2023’ में यूपी के प्रसिद्ध चिकित्सकों में से एक वरिष्ठ होम्योपैथी चिकित्सक डॉ0 प्रदीप कुमार शुक्ला को ‘होम्योपैथी विभूषण सम्मान 2023’ से सम्मानित किया गया है। डॉ0 शुक्ला को यह सम्मान विश्व विख्यात भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एवं देश को पहला विश्वकप दिलाने वाले कपिल देव द्वारा प्रदान किया गया।

बर्नेट होम्योपैथी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित कराये गए इस कार्यक्रम में यूपी के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, पूर्व उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा, मंत्री दयाशंकर दयालु, सांसद पंकज सिंह के साथ देश की नामचीन हस्तियां क्रिकेटर मदनलाल, कवि कुमार विश्वास, पाश्र्व गायक कैलाश खेर शामिल हुए। इनके अलावा देश के विभिन्न हिस्सों से आये होम्योपैथिक विशेषज्ञों भी मौजूद रहे। इस मौके पर कम्पनी के मैनेजिंग डाइरेक्टर डॉ0 नितीश चन्द्र दुबे ने आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का आभार जताया।
इस अवसर पर डॉ0 पीके शुक्ला ने कपिल देव से कहा कि ‘41 वर्ष पूर्व रणजी के लिए हुए सेलेक्शन में चयनकर्ता के रूप में आप ही ने मुझे रणजी ट्रॉफी के लिए चयनित किया था’। परन्तु शायद नियति को उनका क्रिकेटर बनने की जगह उनका चिकित्सक बनना मंजूर था’, इसीलिए घरवालों द्वारा अनुमति न दिये जाने के कारण एक आज्ञाकारी बच्चे की तरह उस समय के प्रदीप कुमार शुक्ला क्रिकेट के शौक को एकतरफ कर मेडिकल की तैयारी में लग गये। उनकी कहानी सुनकर कपिल देव ने उन्हें मंच पर ही गले लगा लिया।
डॉ0 पीके शुक्ला भले ही एक क्रिकेटर के रूप में नाम न कमा सके लेकिन एक प्रसिद्ध चिकित्सक के रूप में नाम और दुआएं दोनों कमा रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *