लखनऊ : अवध एकेडमी स्कूल में ‘रनवे शो-2024’ का आयोजन
लखनऊ। भरत नगर, सीतापुर रोड स्थित अवध एकेडमी स्कूल में आज रनवे शो-2024 आयोजित किया गया। इस आयोजन में कई स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया। इस रनवे शो में मिस्टर एवं मिस अवध एकेडमी के अलावा बेस्ट इन्ट्रो, बेस्ट वाॅक, बेस्ट डांस एवं बेस्ट ड्रेस के लिए विजेताओं को चुना गया।
अवध एकेडमी स्कूल द्वारा गत कई वर्षों से हर साल फैशन शो का आयोजन किया जाता रहा है। अवध एकेडमी की प्रधानाचार्या पंकजा राय ने इस आयोजन के जरिए बच्चों में पढ़ाई के साथ पर्सनालिटी डेवल्पमेंट के प्रति भी जागरूकता लानेे व उन्हें परीक्षा की तैयारियों के बीच एक रिफ्रेशमेंट देने की बात कही।
इस वर्ष हुए रनवे शो-2024 में पिछले दो वर्षों से मिस अवध एकेडमी का खिताब जीत रहीं सातवीं कक्षा की हिबा खान को शो स्टाॅपर चुना गया। वहीं मिस्टर एवं मिस अवध एकेडमी कक्षा आठवीं के जुडवां भाई बहन स्वास्तिक वर्मा एवं आराध्या वर्मा रहे एवं अवध एकेडमी के जूनियर विंग में मास्टर एवं मिस पेटल्स किड्स रौनक वर्मा एवं काश्वी श्रीवास्तव रहे तथा रनर अप (बाॅय) कक्षा 1 के ऋषभ मिश्रा व रनर अप (गर्ल) कक्षा 1 की वानी सिंह रहे ।
अन्य कैटेगरियों में विजेता बच्चों के नाम निम्नलिखित हैंः-
बेस्ट इन्ट्रो:
1) कक्षा आठवीं की शिवानी सिंह
2) कक्षा के.जी.-2 की खुशी गुप्ता
बेस्ट ड्रेस:
1) कक्षा आठवीं के आदित्य यादव
2) कक्षा के.जी.-1 की श्रद्धा कनौजिया
बेस्ट वाॅक:
1) कक्षा आठवीं के अक्षत अवस्थी
2) कक्षा नर्सरी की पूर्वी मौर्या
बेस्ट डांस:
1) कक्षा सात की कीर्ति मिश्रा
2) कक्षा प्री नर्सरी के आयु शर्मा