उत्तर प्रदेशताजा खबर

25 वर्षों बाद मिले केन्द्रीय विद्यालय के पुराने मित्र और शिक्षक, खेला किक्रेट मैच और किया शिक्षकों का सम्मान

लखनऊ। आज गोमती नगर के पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय में पूर्व छात्रों ने रीयूनियन 25 फरवरी 2024 आयोजित किया। इस रीयूनियन में सीनियर एवं जूनियर छात्रों के बीच ‘मैत्री किक्रेट मैच’ खेला गया। इस आयोजन में पूर्व छात्रों ने आमंत्रित किए गए केन्द्रीय विद्यालय के सेवानिवृत्त अपने पूर्व शिक्षकों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

इस आयोजन का शुभारंभ मुख्य अतिथि केन्द्रीय विद्यालय के पूर्व शिक्षक एवं शिक्षक संघ के अध्यक्ष के. एम.यादव सर द्वारा दीप प्रज्वलन करने बाद हुआ। इसके बाद छात्रों द्वारा अन्य पूर्व शिक्षकों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। पूर्व शिक्षकों में केन्द्रीय विद्यालय के एच.पी.एस चौहान, वीना कौल, छाया टंडन, आशा श्रीवास्तव, एस.पी.एस राना , जीपी यादव, शाह व चरण सर मौजूद रहे।इनके अलावा पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय गोमती नगर के वर्तमान प्रधानाध्यापक अरूणेश वैश्य व अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं भी मौजूद रहे।

पूर्व छात्रों के बीच खेले गए इस ‘मैत्री किक्रेट मैच’ के मुख्य आयोजक रहे एडवोकेट फ़ैसल हुसैन, धनंजय सिंह, योगेश सिंह, अंजार सिद्दीकी, तौखीर हसन, कुमूद  लाल ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि इस रीयूनियन में देश के विभिन्न शहरों एवं विदेशों से आए 150 से अधिक मित्र शामिल हुए हैं।

कुछ ऐसे पूर्व छात्र जो इस रीयूनियन में न आ सके उन्होंने लाइव मैच का लुत्फ स्ट्रीमिंग के जरिए अपने घर पर टीवी या मोबाइल पर उठाया। आयोजन में आये सभी लोगों के लिए नाश्ते व बैठने की उचित व्यवस्था भी की गई थी। आयोजन समाप्ति के बाद सभी मित्रों ने आपस में सेल्फी लेकर यादगार पलों को कैमरे में कैद किया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *