ताजा खबरभारतराज्य

फैक्ट फाइंडिंग टीम को पुलिस ने रोका, संदेशखाली जा रहे छह मेंबर्स को अढ़ाई घंटे रखा अरेस्ट

कोलकाता । बंगाल के हिंसा प्रभावित संदेशखाली जा रही फैक्ट फाइंडिंग टीम को रविवार सुबह साउथ 24 परगना में भोजेरहाट में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। टीम को कोलकाता पीएचक्यू में रखा गया। हालांकि दोपहर में टीम मेंबर्स को रिहा कर दिया गया। इस टीम में पटना हाई कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश एल नरसिम्हा रेड्डी, ओपी व्यास, चारु वली खन्ना, भावना बजाज, राजपाल सिंह और संजीव नायक शामिल थे।

गिरफ्तारी पर नरसिम्हा रेड्डी ने कहा कि हम यहां बैठे थे, पर इन्हें इससे भी परेशानी है। अब हम गवर्नर से मिलेंगे और उन्हें अपनी स्थिति बताएंगे। इसके बाद हम दिल्ली में गृह मंत्रालय में अपनी बात रखेंगे। भांगर डिवीजन के डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि हम टीम के लोगों से रिक्वेस्ट कर रहे थे कि आप यहां से आगे मत बढि़ए, पर वे पुलिस बैरिकेडिंग तोडऩे की कोशिश कर रहे थे।

इसलिए हमें उन्हें गिरफ्तार करना पड़ा। अगर शांति भंग की कोशिश की जाती है तो पुलिस को गिरफ्तारी का अधिकार है। महिलाओं से गैंगरेप और उत्पीडऩ की शिकायतों के चलते संदेशखाली सुर्खियों में है। जो महिलाएं पहले आरोपी टीएमसी नेता शाहजहां शेख के खिलाफ खुलकर बोल रही थीं, वे अब चुप हैं। महिलाएं चेहरा ढककर प्रदर्शन करती मिलीं, लेकिन न नारेबाजी, न बहस।

आगे जाने से रोका, तो धरने पर बैठी टीम

संदेशखाली में पीडि़तों से मिलने के लिए फैक्ट फाइंडिंग टीम बंगाल दौरे पर थी, लेकिन पुलिस ने टीम को संदेशखाली पहुंचने से पहले ही रोक दिया। इसके विरोध में फैक्ट फाइडिंग टीम वहीं पर धरने पर बैठ गई। हंगामे के बाद पुलिस ने टीम के सभी सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। इस टीम में पटना हाई कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश एल नरसिम्हा रेड्डी, ओपी व्यास, चारु वली खन्ना, भावना बजाज, राजपाल सिंह और संजीव नायक शामिल थे।

हिंसा के मास्टरमाइंड को पीएम से मांगी फांसी

वेस्ट बंगाल के संदेशखाली में आतंक मचाने वाले गैंग के मास्टरमाइंड टीएमसी नेता शाहजहां शेख की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। उस पर कानून का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। ईडी ने उसे एक और समन भेजा है, उसे 29 फरवरी को पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा गया है, लेकिन वह लंबे समय से फरार है। लगातार पेशी से बच रहा है, उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी हो चुका है। पीडि़त महिलाओं का कहना है कि यदि शेख गिरफ्तार भी हुआ और जेल से छूट गया तो हमें नहीं छोड़ेगा. हम लोगों को छीन कर खा लेगा। हम नहीं रह पाएंगे। लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आवेदन कर रहे हैं कि उसे पकडक़र फांसी पर लटका देना चाहिए। बीजेपी भी लगातार मांग कर रही है कि मास्टरमाइंड शाहजहां शेख को फांसी की सजा दी जानी चाहिए। संदेशखाली में शाहजहां शेख का खौफ ऐसा था कि कोई उसके खिलाफ जुबां खोलने की हिम्मत तक नहीं कर रहा था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *