‘केसरी संघ’ ने गुर्दा रोग से ग्रस्त वयोवृद्ध महिला के लिए उनके परिवार को प्रदान की बबल मैट्रेस की सहायता
लखनऊ। दिव्यांगों, गम्भीर बीमार से ग्रसित मरीजों व अन्य सभी जरूरत मंदों को सहायता पहुँचाने वाले तथा अन्य सामाजिक कार्य करने वाले संगठन ‘केसरी संघ’ ने गुर्दा रोग से ग्रस्त वयोवृद्ध महिला के लिए उनके परिवार को बबल मैट्रेस की सहायता प्रदान की।
‘केसरी संघ’ को महिला के परिवार द्वारा ये जानकारी प्राप्त हुई कि उनकी माता को गुर्दे संबंधित बीमार हैं और नियमित रूप से उनकी डायलिसिस भी की जाती है। लगातार बिस्तर पर पड़े रहने की वजह से उन्हें बेड सोर की समस्या भी होने लगी है। बेड सोर की समस्या को कम करने के लिए बबल मैट्रेस की आवश्यकता होती है।
‘केसरी संघ’ के ट्रस्टी सदस्य शैलेन्द्र राय ने कल उनके परिवार को बबल मैट्रेस सौंपा। इस सहायता को प्राप्त कर महिला के परिवार ने केसरी संघ को धन्यवाद कहा और उनकी माता के लिए एक फोल्डिंग व्हील चेयर की मांग भी की जिससे वे अपनी माँ को आसानी से डायलिसिस के लिए ले जा सकें।
शैलेन्द्र राय ने महिला के परिवार की मांग को ट्रस्ट के पदाधिकारों के समक्ष रखने व मांग की पूर्ति करने का आश्वासन भी उन्हें दिया।