उत्तर प्रदेशताजा खबरभारत
लखनऊ ( Video) : अवध एकेडमी स्कूल में बड़ी धूम से मना 78वां स्वतंत्रता दिवस
लखनऊ। देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज सीतापुर रोड भरत नगर स्थित अवध एकेडमी स्कूल में कई रंगारंग कार्यक्रमों के साथ स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रमों का शुभारंभ ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगीत के साथ किया गया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत विभिन्न कार्यक्रम एवं गीत प्रस्तुत किए।
विद्यालय की प्राचार्य ने स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुए आजादी के महत्व के बारे में बताया और उन्हें देश का आदर्श नागरिक बनने की सीख दी जिसके लिए उन्होंने शिक्षा को अति महत्वपूर्ण बताया।कार्यक्रम के अंत में सभी स्कूली बच्चों में मिष्ठान वितरण किया गया।