उत्तर प्रदेशताजा खबरभारत

स्वतंत्रता दिवस के चलते भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

महराजगंज। उत्तर प्रदेश के महराजगंज में स्वतंत्रता दिवस को लेकर भारत – नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं और चप्पे- चप्पे पर पुलिस और एसएसबी के जवान तैनात हैं। नेपाल से भारत को जोड़ने वाली सीमा खुली होने की वजह से यहां से लगातार घुसपैठ की आंशका बनी रहती है, यही वजह है कि महराजगंज जिले से लगी सोनौली व ठूठीबारी सीमा पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं। सीमा पर सीसीटीवी और सादे लिबास में भी जवान आने और जाने वालों पर नजर रख रहे है।

महराजगंज जनपद से सटे इंडो – नेपाल सीमा के सभी थानो को अलर्ट के साथ पुलिस ने पेट्रोलिंग बढा दी है । भारत से नेपाल जाने वालों या नेपाल से भारत आने वाले हर एक व्यक्ति और गाडियों की सघनता के साथ तलाशी की जा रही है। महराजगंज जिले से लगी भारत नेपाल – सीमा पर सीमा पार से आने वालो की गहनता से जांच की जा रही है। सीमा पर एसएसबी जवान लगातार गश्त कर रहे है। बीते दिनों मादक पदार्थो के बडे मामले सामने आने के बाद अब भारतीय सुरक्षा एजेसियां कोई चूक नही चाहती है इसके लिए अब सीमा पर जवान सीसीटीवी और खुफिया टीम के जरिए सीमा पार से आने वालो पर नजर रख रहे हैं। देश विरोधी गतिविधियों को कैसे रोका जाए इसको लेकर सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने एक खाका तैयार किया है। सोनौली सीमा पर ही नही बल्कि जिले से लगी पूरे सीमा पर चौकसी तेज कर दी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *