ताजा खबरभारतराज्य

न आरक्षण खत्म होगा, न संविधान बदलेगा

बथनाहा (अररिया)

अररिया से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह के समर्थन में फारबिसगंज में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए लोजपा रामविलास के राष्ट्रहय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि शुक्रवार को देश में दूसरे चरण का मतदान हुआ। जनता से कुछ भी कहने की जरूरत नहीं है। आप लोगों ने मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि बिहार में 40 की 40 सीट पर एनडीए प्रत्याशी की जीत होनी सुनिश्चित है। उन्होंने कहा कि जो विश्वास आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पिछले दस सालों में अपने काम से अर्जित किया है, जिसे हम सब मोदी की गारंटी कहते हैं। वो विश्वास इतना ज्यादा है कि आपसे यह कहने की जरूरत हीं नहीं है कि आप किस प्रत्याशी को वोट करें, क्योंकि जनता ने पहले ही मन बना लिया है।

चिराग ने कहा एक तरफ एनडीए गठबंधन विकास के मुद्दों पर चुनाव लड़ रही है, दूसरी तरफ विपक्ष अफवाह फैला रहा है। चिराग पासवान ने कहा, विपक्षी इंडी गठबंधन मुद्दाविहीन एवं लोगों को भय दिखाकर डराने की राजनीति कर रही है। भरी सभा में उन्होंने कहा, मैं अपने पापा रामविलास पासवान की कसम खाकर गारंटी देता हूं कि जब तक देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं तब तक इस देश से न तो आरक्षण को खत्म किया जाएगा और न ही संविधान बदला जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *