नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का अभी आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। हालांकि, सभी पार्टियां वोटर्स को लुभाने के लिए लगातार घोषणा कर रही हैं। कांग्रेस ने महिलाओं और युवाओं के बाद अब किसानों के लिए पांच गारंटी की घोषणा की है। इसमें एमएसपी का कानून लाने से लेकर ऋण माफी आयोग बनाने का वादा शामिल है। राहुल गांधी ने अपने एक्स पर पोस्ट लिखा है कि कांग्रेस आपके लिए पांच ऐसी गारंटियां लेकर आई है, जो आपकी सभी समस्याओं को जड़ से खत्म कर देंगी।
राहुल गांधी ने अपनी पांच गारंटी की घोषणा करते हुए लिखा कि एमएसपी को स्वामीनाथन आयोग के फार्मूले के तहत कानूनी दर्जा देने की गारंटी, किसानों के ऋण माफ करने और ऋण माफी की राशि निर्धारित करने के लिए एक स्थायी ‘कृषि ऋण माफी आयोग’ बनाने की गारंटी, बीमा योजना में परिवर्तन कर फसल का नुकसान होने पर 30 दिनों के भीतर सीधे बैंक खाते में भुगतान सुनिश्चित करने की गारंटी व किसानों के हित को आगे रखते हुए एक नई आयात-निर्यात नीति बनाने की गारंटी। राहुल गांधी ने कहा कि कृषि सामग्रियों से जीएसटी हटा कर किसानों को जीएसटी मुक्त बनाने की गारंटी है।