चेन्नई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलानाडु में एक रैली को संबोधित करते हुए विपक्षी गठबंधन पर खूब प्रहार किया। उन्होंने तमिलनाडु के मछुआरों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि जब उन्हें श्रीलंका में फांसी की सजा दी गई थी तो मैं उन्हें वापस भारत लाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दावा किया कि तमिलनाडु की धरती पर उन्हें ‘बहुत बड़े परिवर्तन’ की आहट महसूस हो रही है और आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा का प्रदर्शन विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ का ‘सारा घमंड’ तोडक़र रख देगा। पीएम मोदी ने कहा कि इंडिया गठबंधन को लोग तमिलनाडु के लोगों के जीवन से खिलवाड़ के भी गुनहगार हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि डीएमके और कांग्रेस के लोग केवल महिलाओं को धोखा देना और उनका अपमान करना जानते हैं। तमिलनाडु के लोग जानते हैं कि डीएमके के लोगों ने राज्य की पूर्व सीएम जयललिता के साथ कैसा व्यवहार किया…ये लोग महिलाओं के नाम पर राजनीति करने की कोशिश करते हैं। डीएमके नेताओं ने महिला आरक्षण विधेयक लाने के हमारे कदम पर भी सवाल उठाए। डीएमके और कांग्रेस महिला विरोधी है और यही उसका असली चेहरा है। रैली में उपस्थित जनसमूह की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि देश के इस दक्षिणी छोर से जो लहर उठी है, यह बहुत दूर तक जाने वाली है।