नई दिल्ली। बुधवार को KKR और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुए मैच में DC को करारी हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 25 गेंदों में 55 रनों की तूफानी पारी खेली। अपनी पारी में पंत ने चार चौके और पांच छक्के लगाए, लेकिन वह टीम को हार से नहीं बचा पाए। एक और जहां टीम को इस मैच में हार मिली तो वहीं पंत को इस मैच के लिए 24 लाख रुपए का भारी भरकर जुर्माना देना होगा। दरअसल पंत पर यह जुर्माना स्लो ओवर रेट के लिए लगा है।
बता दें कि यह दूसरी बार है जब कप्तान पंत को स्लो ओवर रेट के लिए दोषी पाए जाने पर जुर्माना लगा है। इससे पहले 31 मार्च को चेन्नई के साथ हुए मैच में भी वह स्लो ओवर रेट के दोषी पाए गए थे और उन्हें 12 लाख रुपए का जुर्मान लगा था। लेकिन इस बार पंत पर दोगुना जुर्माना लगा है। इस संबंध में आईपीएल ने बयान जारी करते हुए बताया कि कोलकाता के खिलाफ मैच में दिल्ली की टीम द्वारा धीमी ओवर गति बनाए रखने की वजह से जुर्माना लगाया गया है।