यूपी ATS ने हिजबुल मुजाहिदीन के तीन आंतकवादियों को सुनौली से किया गिरफ्तार
लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के तीन आंतकवादियों को भारत-नेपाल सीमा पर सुनौली से गिरफ्तार किया है। इन आतंकियें में दो पाकिस्तानी नागरिक और एक जम्मू-कश्मीर का मूल निवासी है। आधिकारिक प्रवक्ता ने गुरुवार को यहां बताया कि कुछ समय से खुफिया जानकारी मिल रही थी कि इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) की मदद से पाकिस्तानी नागरिक भारत-नेपाल सीमा के माध्यम से भारत में प्रवेश करने की फिराक में हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए एटीएस की गोरखपुर इकाई ने दो पाकिस्तानी नागरिकों मोहम्मद अल्ताफ बट, सैयद गजनफर और श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर निवासी नासिर अली को गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि अल्ताफ बट रावलपिंडी के सादिकाबाद का रहने वाला है, जबकि सैयद गजनफर इस्लामाबाद का रहने वाला है। उन्होंने कहा, “ प्रारंभिक पूछताछ के दौरान अल्ताफ बट ने एटीएस को बताया कि वह जम्मू-कश्मीर में पैदा हुआ था और कारगिल युद्ध के बाद वह जिहाद का प्रशिक्षण लेने के लिए हिजबुल मुजाहिदीन के एक आतंकवादी के साथ पाकिस्तान गया था।”