श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकवादी हमले में भारतीय वायु सेना के जवान कॉरपोरल विक्की पहाड़े शहीद हो गए। वह अपने बेटे का जन्मदिन मनाने के लिए तीन दिन बाद ही अपने घर जाने वाले थे। शहीद पहाड़े मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के रहने वाले थे। उन्होंने मंगलवार को अपने गांव नोनिया-करबल लौटने का प्लान बनाया था। रिपोर्ट के मुताबिक, विक्की पहाड़े पिछले महीने अपनी बहन की शादी में शामिल होने के लिए घर गए थे। इसके बाद 18 अप्रैल को वह यूनिट में वापस लौट गए। वह 33 साल के थे। साल 2011 में पहाड़े भारतीय वायु सेना में भर्ती हुए थे।
उनके परिवार में उनकी पत्नी, 5 साल का बेटा, मां और तीन बहनें हैं। पुंछ जिला के मेंढर-सूरनकोट इलाके में आतंकवादियों ने शनिवार शाम वायु सेना के काफिले पर हमला कर दिया था। इसमें पांच जवान घायल हुए जिनमें से पहाड़े ने दम तोड़ दिया। चार अन्य का कमांड अस्पताल उधमपुर में इलाज चल रहा है। वायुसेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में कहा कि आतंकवादियों के साथ भीषण गोलीबारी में वायु योद्धाओं ने जवाबी गोलीबारी करके मुकाबला किया। इस कार्रवाई में पांच आईएएफ कर्मियों को गोली लग गई और उन्हें तत्काल चिकित्सा के लिए निकटतम सैन्य अस्पताल ले जाया गया। एक वायु योद्धा ने बाद में चोटों के कारण दम तोड़ दिया। स्थानीय सुरक्षा बलों की ओर से आगे की कार्रवाई जारी है।