
चमोली। उत्तराखंड के चमोली जनपद स्थित सिक्खों के पवित्र धार्मिक स्थल श्री हेमकुण्ड साहिब गुरुद्वारे के पास रविवार को ग्लेशियर टूटने (हिमस्खलन) के कारण लापता हुई महिला श्रद्वालु का शव सोमवार को बर्फ के नीचे से राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) ने बरामद कर लिया। मएसडीआरएफ प्रवक्ता ललिता दास नेगी ने आज बताया कि श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे से एक किलोमीटर पूर्व अटलाकोटि में ग्लेशियर टूटने से कल कुछ श्रद्धालु फंस गए थे।
यात्रा मार्ग पर पूर्व से ही तैनात एसडीआरएफ टीम द्वारा त्वरित रेस्क्यू करते हुए तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थानीय पुलिस एवं अन्य बचाव इकाइयों के साथ संयुक्त बचाव अभियान चलाते हुए पांच श्रद्धालुओं (03 महिलाएं व 02 पुरुष) को सकुशल बचा लिया था। साथ ही, उन्हें सुरक्षित घांघरिया पहुंचाया गया था। जबकि एक महिला श्रद्धालु की देर रात तक तलाश जारी थी। रात्रि में अंधकार बढ़ने व पुनः ग्लेशियर टूटने के संभावना के चलते अभियान को रात्रि में रोकना पड़ा।