‘आखिर राहुल गांधी के पाकिस्तान से क्या संबंध हैं?’
बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और रायबरेली से गठबंधन प्रत्याशी राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए सवालिया अंदाज में कहा कि पाकिस्तान से मिल रहे व्यापक समर्थन को लेकर जनता समझना चाहती है कि राहुल के पड़ोसी देश से क्या संबंध है। भाजपा प्रत्याशियों के लिए प्रचार पर निकले सीएम योगी ने सोमवार को बाराबंकी, रायबरेली और बांदा लोकसभा सीटों के लिए जनसभाओं को संबोधित किया। उन्होने कहा “ चौथे चरण के मतदान के साथ ही मोदी लहर अब सुनामी बन चुकी है। राहुल भले ही वोट रायबरेली से मांगते हैं मगर उन्हें समर्थन पाकिस्तान से मिल रहा है।”
उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर राहुल गांधी के पाकिस्तान से क्या संबंध हैं। कांग्रेस को चेतावनी देते हुए योगी ने कहा “गाय हमारी माता है, अगर इसे काटोगे तो दो-दो हाथ तय है।” उन्होंने कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर के लोग भारत में शामिल होना चाहते हैं, क्योंकि उन्हें मोदी की गारंटी पर पूरा विश्वास है। बाराबंकी के हैदरगढ़ में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि कांग्रेस और सपा का इतिहास घोटालों का रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बिना चेहरा और जाति देखे सबको विकास की योजनाओं से लाभान्वित किया गया। उन्होंने यहां पार्टी प्रत्याशी राजरानी रावत के लिए जनता से वोट की अपील की। उन्होंने कहा “ हमारे आराध्य प्रभु श्रीराम भी यही चाहते हैं कि उनका परम भक्त एक बार फिर देश की सत्ता संभाले। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश के 10 राज्यों में 96 सीटों पर मतदान हो रहा है। लोगों में इसे लेकर उत्साह है। ”