ताजा खबरदिल्लीभारत

10 राज्यों की 96 लोकसभा सीटों पर मतदान आज

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव-2024 के चौथे फेज में सोमवार को 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 सीटों पर वोटिंग होगी। 2019 में इन सीटों पर सबसे ज्यादा भाजपा ने 42, वाईएसआर कांग्रेस ने 22, बीआरएस ने नौ और कांग्रेस ने छह सीटें जीती थीं। अन्य को 17 सीटें मिली थीं। इस फेज में पांच केंद्रीय मंत्री, दो पूर्व क्रिकेटर और देश के दो सबसे अमीर प्रत्याशी मैदान में हैं। आंध्र प्रदेश के गुंटूर से टीडीपी प्रत्याशी के पास 5,705 करोड़ रुपए और तेलंगाना की चेवेल्ल सीट से भाजपा प्रत्याशी के पास 4,568 करोड़ रुपए की संपत्ति है। चुनाव आयोग के मुताबिक इलेक्शन के चौथे फेज में कुल 1717 कैंडिडेट्स मैदान में हैं, जिनमें 1,540 पुरुष और 170 महिला उम्मीदवार हैं। इनमें महिलाएं केवल 10 फीसदी हैं।

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म के मुताबिक, इस फेज के 1710 उम्मीदवारों में से 21 फीसदी यानी 360 उम्मीदवारों पर क्रिमिनल केस दर्ज हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, 476 यानी 28 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं। इनके पास एक करोड़ या उससे ज्यादा की संपत्ति है। 24 ने अपनी संपत्ति शून्य बताई है। गौरतलब है कि 543 लोकसभा सीटों में तीसरे फेज तक 284 सीटों पर मतदान हो गया है। 13 मई तक कुल 380 सीटों पर मतदान पूरा हो जाएगा। बाकी तीन चरणों में 163 सीटों पर मतदान होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *