गुवाहाटी। आईपीएल का 65वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच बुधवार को गुवाहाटी के में खेला जाएगा। पंजाब किंग्स पहले ही आईपीएल 2024 से बाहर हो गई है। वहीं दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स हर हाल में यह मैच जीतकर टॉप-2 में अपनी जगह बनाना चाहेगी। असम में इस सीजन आईपीएल का यह पहला मुकाबला होगा। राजस्थान अपने दो होम गेम गुवाहाटी में ही खेलने वाली है। पंजाब भले ही इस सीजन आईपीएल से बाहर हो गई है, लेकिन वह दूसरी टीमों की पार्टी जरूर खराब कर सकती हैं। तो आइये जानते हैं कि राजस्थान और पंजाब के मैच में पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है।
गुवाहाटी के बरसपारा क्रिकेट स्टेडियम की पिच बैटिंग फ्रेंडली है। यहां पर अब तक हाई स्कोरिंग मुकाबले ही देखने को मिले हैं। यहां पर बल्लेबाज जमकर रन बनाते हैं। चौके-छक्के भी इस मैदान में खूब लगते हैं। इस मैदान पर कुल अब तक चार टी-20 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने एक, तो दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने दो मुकाबले जीते हैं। वहीं एक मुकाबले का कोई नतीजा नहीं निकला।
पंजाब किंग्स— सैम करन (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, सिकंदर रजा, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, कागिसो रबादा, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, हरप्रीत भाटिया, हर्षल पटेल, आशुतोष शर्मा, शशांक सिंह और रिली रूसो।
राजस्थान रॉयल्स— संजू सैमसन (कप्तान), आबिद मुश्ताक, अवेश खान, ध्रुव जुरेल, कुलदीप सेन नांद्रे बर्गर, नवदीप सैनी, रविचंद्रन अश्विन, रियान पराग, संदीप शर्मा, शिमरोन हेटमायर, शुभम दुबे, रोवमैन पावेल, टॉम कोहलर-केडमोर, ट्रेंट बोल्ट, यशस्वी जायसवाल, युजवेंद्र चहल।