नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को तीसरी बार लोकसभा चुनाव के लिए वाराणसी से नामांकन दाखिल किया। इस दौरान एनडीए गठबंधन के कई दिग्गज भारतीय जनता पार्टी के सबसे बड़े कद वाले नेता के साथ दिखाई दिए। पीएम मोदी ने चुनाव आयोग को इस दौरान जो हलफनामा दिया, उसको टटोलने पर पता चला कि प्रधानमंत्री के पास कुल कितनी संपत्ति है। सबसे पहले नकदी की बात करें, तो पीएम मोदी के हाथ में 52 हजार रुपए कैश है। इसके बाद उनके स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में दो खाते हैं। इनमें से एक गुजरात के गांधीनगर में है, तो दूसरा खाता वाराणसी की शिवाजी नगर शाखा में। पीएम मोदी के गुजरात वाले बैंक खाते में 73 हजार 304 और वाराणसी वाले खाते में सिर्फ सात हजार रुपए हैं।
एसबीआई में ही पीएम मोदी की दो करोड़ 85 लाख 60 हजार 338 रुपए की एफडी भी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट में भी नौ लाख 12 हजार रुपए का इनवेस्टमेंट किया हुआ है। इसके अलावा चल संपत्ति में उनके पास सोने की चार अंगूठियां हैं, जिनका कुल वजन 45 ग्राम और कीमत दो लाख 67 हजार 750 रुपए है। प्रधानमंत्री मोदी के हलफनामे के मुताबिक उनके पास न तो कोई घर है, न कार और न ही कोई जमीन। ऐसे में उनकी कुल संपत्ति 3 करोड़ दो लाख 6 हजार 889 रुपए है। चुनावी हलफनामे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एजुकेशन क्वालिफिकेशन की भी जानकारी दी है।