VIDEO : ”किसी को भी वोट करें लेकिन अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें” – डाॅ0 गुलाब राय
लखनऊ। डाॅ0 शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। । इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एवं शिक्षक संघ के अध्यक्ष डाॅ0 गुलाब राय समेत अन्य शिक्षकों एवं विधि के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरूकता के नैतिक मूल्यों पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित सभी को मतदान करने हेतु प्रेरित किया। इसके उपरांत सभी छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरूकता हेतु रैली भी निकाली और विश्वविद्यालय के आसपास के क्षेत्रावासियों को मतदान के लिए जागरूक किया।
इस अवसर पर सभी मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करते हुए डाॅ0 गुलाब राय ने कहा कि ‘‘मतदान करना हमारा अधिकार ही नहीं एक सशक्त एवं विकसित देश के निर्माण हेतु हमारा कर्तव्य भी है। आप किसी को भी वोट करें लेकिन अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। अगर आप एक जिम्मेदार नागरिक बनना चाहते हैं तो किसी भी चुनाव के दौरान मतदान करना आपका कर्तव्य है।”