उत्तर प्रदेशताजा खबरभारत

आक्रोश: मतदान के जरिए 7 महीनों से भरे नाले का गुस्सा निकालने की मंशा बना चुके हैं डी-ब्लाॅक काॅलोनीवासी

लखनऊ। लापरवाही व उदासीनता का यह मामला इन्दिरा नगर में मुंशीपुलिया के निकट सेक्टर-15 से लगे डी-ब्लाॅक काॅलोनी का है जहाँ लगभग 7 महीनों से नाले में पानी जमा है जिसके निस्तारण के लिए कई बार काॅलोनीवासियों द्वारा नगर निगम और जल-कल विभाग में शिकायत दर्ज कराई गई व अन्य सम्बन्धित लोगों सेे भी इसकी सफाई के लिए निवेदन किया गया। लेकिन आज इतने महीनों बाद भी नाला उतना ही भरा हुआ है जिसका पानी काला, बदबूदार व काई से भरा हुआ है और मलेरिया तथा डेंगू जैसे मच्छरों का जन्म स्थान बन चुका है।
आपको बताते चले कि लगभग 7 महीने पूर्व नाला भरे होने शिकायत काॅलोनीवासियों द्वारा दर्ज कराई गई थी जिसके निस्तारण के लिए सम्बन्धित विभाग के कर्मचारी आए और नाले का निरीक्षण करने के बाद कहे कि अभी सफाई नहीं हो सकती नाले में किसी मकान की दिवार का मलाबा भरा पड़ा है। उस समय नाले की सफाई का मामला वहीं थम गया। मार्च में नाले से मलबा हट जाने के उपरांत 6 मार्च को काॅलोनीवासियों ने फिर से लखनऊ-वन एप के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के निस्तारण के लिए पहले नगर निगम के कर्मचारी आए और कहा कि यह जल-कल विभाग के कार्यक्षेत्र का मामला है। फिर काॅलोनीवासियों ने जल-कल विभाग से यह शिकायत दोहराई। जिस पर कार्रवाई करते हुए जल-कल की सक्शन मशीन द्वारा नाले के पानी को खत्म करने का प्रयास किया गया। जल-कल कर्मियों ने नाले का पानी निकालने के बाद फिर से भरता देख अंदाजा लगाया कि सीवर का पानी भी इस नाले में भर रहा है। जिसके बाद जल-कल कर्मियों ने इस नाले की सफाई से हाथ उठाते हुए कहा कि मुंशीपुलिया पर फ्लाई ओवर निर्माण कार्य की वजह से लाईन क्षतिग्रस्त है ये पानी आगे नही जा सकता और सीवर का पानी इसमें आने से इसका पानी निकालने का भी फायदा नहीं, ये फिर भर जाएगा। उसके बाद जल-कल ने नाले की शिकायत को NHAI के लिए कार्य करने वाली एजेंसी Suez india को सौंप  दिया है। वहीं] Suez india द्वारा इसे दीर्घकालिक परियोजना का हिस्सा बताते हुए शिकायत को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। इसके बाद नाले की सफाई आज के दिन तक नहीं हुई है।

अब काॅलोनी वाले इस बात से भयभीत है कि नाले में बजबजा रहा ये पानी मलेरिया व डेंगू का कारण तो बन ही सकता है और यदि बारिश हो गई तो बंद नाले से पानी न निकल पाने के कारण लोगों का घर पानी से भर जाएगा। लोगों का कहना है कि सम्बन्धित विभाग को नाले की सफाई का कोई तो रास्ता निकालना ही चाहिए नही तो इस काॅलोनी यदि पानी भर गया तो महीनों नही निकल पाएगा। काॅलोनीवासी अपने मतदान के जरिए भी इसका गुस्सा निकालने की मंशा बना चुके हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *