अलवर। राजस्थान के अलवर में फ्लिफकार्ट कंपनी से एक करोड 12 लाख से अधिक रुपए की ऑनलाइन ठगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि फ्लिपकार्ट कंपनी की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी जिसके आधार पर पुलिस ने मामले की जांच की। जांच में सामने आया कि आरोपियों ने फ्लिपकार्ट कंपनी को फर्जी ऑर्डर देकर, डिलीवरी लिमिटेड कंपनी के सॉफ्टवेयर में सेंध लगाकर 1 करोड 12 लाख 33 हजार 900 रुपए की ऑनलाईन ठगी को अंजाम दिया। कंपनी को जब इसका पता चला तो मामले की सूचना अलवर पुलिस को दी गई। पुलिस तुरंत हरकत में आई और इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दौसा निवासी हरिओम कुमार सेन एवं अलवर के एनईबी थाना क्षेत्र निवासी राहुल शर्मा के रूप में हुई है। गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ में यह बात सामने आई की यह काफी समय से फ्लिपकार्ट कंपनी की कार्यशैली जुड़े हुए थे, क्योंकि यह दोनों आरोपी डिलीवरी नाम की कंपनी में काम करते थे जो फ्लिपकार्ट के लिए काम करती थी। यह समान रिटर्न पॉलिसी का फायदा उठाते थे। इन्होंने फर्जी फर्म बनाई और जब इस फर्म के नाम से सामान बुक करते थे। सामान मंगवाने का पता भी गलत देते थे। वहीं सामान को घटिया दिखाकर रिटर्न करते थे और रिटर्न पॉलिसी का फायदा इन्होंने पूरी तरीके से उठाया और जो पैसा रिफंड होता था खुद के खाते में डालते थे। पुलिस ने बताया कि इस मामले में और भी आरोपी शामिल हो सकते हैं।