उत्तर प्रदेशताजा खबरभारत

ख़बर का असर : 7 महीनों से भरे नाले की हुई सफाई, लेकिन पानी निकासी की समस्या जस की तस

लखनऊ। 24 टुडे न्यूज द्वारा इन्दिरा नगर के सेक्टर-15 से लगे डी-ब्लाॅक क्षेत्र में 7 महीनों से भरे नाले की हो रही सफाई में 19 मई को दी गई ख़बर का असर देखने को मिला। लेकिन यह सफाई कामचलाऊ है क्योंकि जब तक नाले के पानी की निकासी का सही प्रबन्ध नही होगा तब तक नाला में पानी यूं ही भरा रहेगा। मुंशीपुलिया पर बन रहे फ्लाईओवर के निर्माण के कारण नालों में पानी की निकासी बाधित है।
गौरतलब है कि 7 महीनों से भरे इस नाले की सफाई के लिए कई शिकायतें की गई थी जिसके बाद नगर निगम व जल-कल विभाग इसकी सफाई करने पहुँचा और सफाई भी की लेकिन मुंशीपुलिया पर बन रहे फ्लाईओवर की वजह से कई नालों में पानी की निकासी बंद हो चुकी है। इसलिए जल-कल विभाग विभाग द्वारा यह कार्य NHAI (National highways authority of india) के लिए कार्य करने वाली एजेंसी Suez India को सौंप दिया गया था। लेकिन Suez India ने इसे दीर्घकालिक परियोजना का हिस्सा बताते हुए अपना पल्ला तो झाड़ लिया जिसकी वजह से नाले का पानी बदबूदार व काला हो चुका है और नाले में काई जम गई है जो मच्छर जनित कई बिमारियों का कारण बन सकता है।
इस नाले की सफाई के लिए एक अन्य प्रतिष्ठित अख़बार ने भी सफाई के इस मामले को उठाया था लेकिन फिर भी नाले की सफाई नही हुई।
इसके बाद 24 टुडे न्यूज ने लखनऊ के मतदान से पूर्व ‘‘ आक्रोशः मतदान के जरिए 7 महीनों से भरे नाले का गुस्सा निकालने की मंशा बना चुके हैं डी-ब्लाॅक काॅलोनीवासी ’’ ख़बर देने के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, महापौर सुषमा खर्कवाल, नगर विकास एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को भी इस समस्या की जानकारी दी गई थी। जिसके बाद विभाग द्वारा नाले की आंशिक सफाई की गई। लेकिन यह सफाई तब तक पूर्ण नहीं हो सकेगी जब तक नाले के पानी की निकासी का सही प्रबन्ध न हो जाये।

Suez India ने इस समस्या का समाधान अभी तक नहीं किया है। यहाँ के निवासी इसी चिंता में हैं कि यदि बारीश हो गई तो इस क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति अवश्य उत्पन्न हो जाएगी और पानी की निकासी न होने पर संक्रामक रोगों का बड़ा खतरा भी उत्पन्न हो जाएगा।

 

आक्रोश: मतदान के जरिए 7 महीनों से भरे नाले का गुस्सा निकालने की मंशा बना चुके हैं डी-ब्लाॅक काॅलोनीवासी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *