ताजा खबरदिल्लीभारत

भीषण गर्मी के बीच राहत देने वाली खबर, 3-4 दिनों में केरल पहुंचने वाला है मानसून

नई दिल्ली। देश में इन दिनों भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। कई इलाकों में तापमान 45 से ऊपर चल रहा है। भीषण गर्मी के चलते लोगों का घरों से निकलना मश्किल हो रहा है। ऐसे में लोग अब बारिश की फुहारों का इंतजार कर रहे हैं। इस भीषण गर्मी के बीच दक्षिण-पश्चिम मानसून को लेकर एक राहत देने वाली खबर सामने आई है। मौसम विभाग के मुताबकि अगल तीन-चार दिनों में मानसून केरल और पूर्वोत्तर राज्यों में पहुंचने वाला है, जिससे देश भर में भीषण गर्मी और लू की तपिश से बेहाल लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मंगलवार को कहा कि पूर्वी बांग्लादेश से अब चक्रवात रेमल पूर्व-उत्तरपूर्व की ओर बढ़ गया है। शक्तिशाली तूफान मंगलवार शाम तक पूर्वी असम और आसपास के क्षेत्र में चिह्नित निम्न दबाव क्षेत्र में कमजोर हो जाएगा। दक्षिण-पश्चिम मानसून बंगाल और बांग्लादेश से गुजरने के बाद अगले सात दिनों तक पूर्वोत्तर राज्यों में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और गरज के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने के आसार हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *