टोरंटो। कनाडा की संसद में भारतीय मूल के सांसद ने खालिस्तानी समर्थकों को जमकर धोया है। सांसद ने कहा कि कनाडा में खालिस्तानी तत्त्व एक बार फिर से सिर उठा रहे हैं। भारतीय मूल के सांसद चंद्रा आर्य ने कनाडा की संसद में खालिस्तानी आतंकियों द्वारा साल 1985 में एयर इंडिया की फ्लाइट (कनिष्क) में किए धमाके की याद दिलाई। उन्होंने कहा कि खालिस्तानी आतंकवादी भारत ही नहीं कनाड को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं।
दरअसल, मंगलवार को कनाडा की संसद में आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की मौत के एक साल पूरे होने पर मौन रखा गया था। इस दौरान चरमपंथियों ने भारत के पीएम नरेंद्र मोदी समेत कई मंत्रियों के बारे में अपना-शनाप बोला था। यही नहीं खालिस्तानी अब 23, जून 1985 को हुए आतंकी हमले की बरसी पर भी जुटने का ऐलान कर रहे हैं। इस बीच, कनाडा की संसद में ही उन्हें आईना दिखाया गया है। भारतीय मूल के सांसद चंद्र आर्य ने कहा कि कनाडा में एक बार फिर से वह विचारधारा सिर उठा रही है, जिसने कनिष्क आतंकी हमला कराया था। कनाडा की संसद को संबोधित करते हुए चंद्र आर्य ने कहा कि वह विचारधारा अब भी यहां कुछ लोगों में है, जिसने आतंकी हमला कराया था।