हरारे। जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में मिली अप्रत्याशित हार के एक दिन बाद ही उसी मैदान पर युवा टीम इंडिया की प्रचंड बल्लेबाजी देखने को मिली। असमान उछाल वाली पिच पर एक समय भारत का स्कोर 10 ओवर में 74 रन था। इसके बाद अभिषेक शर्मा ने गियर बदला और फिर रिंकू सिंह का भी तूफान देखने को मिला। भारत ने 20 ओवर में दो विकेट पर 234 रन ठोक दिए। जवाब में जिम्बाब्वे के विकेट गिरने का सिलसिला पहले ही ओवर में शुरू हो गया। टीम की पारी 19वें ओवर में 134 रनों पर सिमट गई। भारत की इस जीत के साथ ही सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है।
रिंकू ने तोड़े सूर्यकुमार के दो रिकॉर्ड
रिंकू सिंह ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टी20 में तूफानी बल्लेबाजी की। उन्होंने 48 रन बनाए। रिंकू भले ही फिफ्टी से चूक गए, लेकिन उन्होंने सूर्यकुमार के दो रिकॉर्ड तोड़ डाले। रिंकू (कम से कम 20 गेंद) 20वें ओवर में सबसे शानदार स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने वाले भारतीय बन गए हैं। उन्होंने अंतिम ओवर में 336.36 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की। सूर्या 321.43 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग कर चुके हैं। वहीं, रिंकू टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 19-20 ओवरों के दौरान भारत के लिए सबसे अधिक छक्के लगाने के मामले में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने 48 गेंदों में 17 सिक्स ठोके हैं। सूर्या (45 गेंदों में 14 सिक्स) को पांचवें नंबर पर खिसक गए हैं।