वाशिंगटन। अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर एक रैली के दौरान गोली चलाई गई, जिसमें वह बाल-बाल बचे। गोली उनके कान को छूकर निकली। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियोज में ट्रंप पर अचानक गोली चलती है, जिससे उनके एक कान से खून निकलने लगता है। घटना के बाद हमलावर को मार गिराया गया है और उसकी पहचान भी हो गई है। अमरीकी जांच एजेंसी एफबीआई ने बताया है कि हमलावर का नाम थॉमस मैथ्यू कू्रक्स है और उसकी उम्र 20 साल थी। रैली में ट्रंप की सुरक्षा के लिए तैनात किए गए सीके्रट सर्विसेज ने हमलावर को चंद सेकंड्स के भीतर ही ढेर भी कर दिया। हमलावर थॉमस कू्रक्स पढ़ाई में भी अव्वल था और मैथ्स और साइंस इनिशिएटिव में अवॉर्ड भी जीत चुका था। इस घटना पर हमलावर कू्रक्स के पिता का भी रिएक्शन आया है। उन्होंने कहा है कि वह यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर हुआ क्या है।
52 वर्षीय मैथ्यू कू्रक्स ने कहा कि मैं यह पता लगाने की कोशिश कर रहा हूं कि आखिर हुआ क्या था और अपने बेटे के बारे में बात करने से पहले मैं कानूनी एजेंसियों से बात करने तक इंतजार करूंगा। एफबीआई ने कहा है कि वह हमले के पीछे के मकसद का पता लगाने के लिए काम कर रही है। वहीं, वोटर रिकॉर्ड से पता चलता है कि हमलावर कू्रक्स एक रजिस्टर्ड रिपब्लिकन था। आगामी 5 नवंबर का चुनाव पहली बार होता जब कू्रक्स राष्ट्रपति पद की दौड़ में मतदान करने के लिए पर्याप्त उम्र का होता। कू्रक्स बटलर में गोलीबारी की जगह से लगभग एक घंटे की दूरी पर रहता था। उड्डयन प्रशासन ने कहा कि उसने विशेष सुरक्षा कारणों से बेथेल पार्क के ऊपर हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया है।