उत्तर प्रदेशताजा खबरभारत

डेंगू व मलेरिया नियंत्रण के लिए चलाया गया अभियान, हिमांशु भट्ट के साथ रहे चिकित्सक और न.नि अधिकारी

लखनऊ। डेंगू रोग पर नियंत्रण एवं सर्विलांस कार्यक्रम के लिए अपर चिकित्साधिकारी डॉ. मंसूर सिद्धिकी की अध्यक्षता में दिनांक 30 अगस्त 2024 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इन्दिरा नगर के अन्तर्गत ओलंपिया जिम के निकट मुंशी पुरवा गांव में सुबह 7:00 बजे संचालित किया गया। साथ ही जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. ऋतु श्रीवास्तव द्वारा समुदाय में हो रहे कार्यों का निरीक्षण किया गया।

इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग, मलेरिया विभाग, फैमिली हेल्थ इंडिया एंबेड टीम और नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा निरोधात्मक कार्यवाही की गई। जिसमें मलेरिया निरीक्षक अविनाश चंद्रा के निगरानी में घर-घर सर्वे कराते हुए सोर्स रिडक्शन, फीवर ट्रैकिंग, पंपलेट वितरण, दवा एवं ओ आर एस वितरण का कार्य किया गया।

इस कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता अध्यक्ष इंदिरा नगर सद्भावना एवं सर्व कल्याण समिति, संगठन मंत्री लखनऊ व्यापार मंडल हिमांशु भट्ट, व्यापारी असीम चंद्र हेल्थ वेलनेस सेंटर से डॉ. अंजली, एस. एफ.आई. निरीक्षक विजेता द्विवेदी, एफ.एच.आई.एंबेड से शालिनी , हेमलता, जहिर खान, राहुल, सचिन,अंजुम परवीन, ए. एन.एम.रिंकी शर्मा, आशा राजकुमारी,शिखा द्वारा समुदाय के लोगों को डेंगू, मलेरिया के कारण , रोकथाम व बचाव के बारे में जानकारी दी गई ।

जानकारी देते हुए लोगों को यह बताया गया कि,

– कूलर, फ्रिज के पीछे का ट्रे, गमले, टायर, छतो पर रखे टूटे फूटे बर्तन कही पर भी पानी जमा ना होने दें क्योंकि डेंगू के मच्छर ठहरे हुए साफ पानी में ही पनपते हैं।

– मच्छरों से बचने के लिए मच्छरदानी का उपयोग करे व पूरी आस्तीन के कपड़े पहने ।

– बुखार होने पर अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर या आशा बहन जी से बुखार की जांच अवश्य करवाए।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *