नई दिल्ली। देश की संसद में मणिपुर के मुद्दे पर बहस नहीं हो पा रही। हो रही है तो सिर्फ बयानबाजी। सत्ता और विपक्ष, दोनों गुटों का कहना है कि हम बातचीत के लिए तैयार हैं, लेकिन फिर भी मानसून सत्र के चार दिन बीत जाने के बाद मणिपुर के नाम पर सिर्फ हंगामा ही हो रहा है। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में मणिपुर के मुद्दे पर बयान दिया। उन्होंने कहा हमें कोई डर नहीं है, जिसको चर्चा करनी है, वे कर लें। शाह ने कहा कि जनता सब देख रही है। संसद में हर रोज हो रहे हंगामे के बीच अमित शाह ने विपक्ष के नेताओं से कहा कि मणिपुर की चर्चा के लिए सदन में उचित माहौल बनाएं।
उन्होंने कहा कि मैंने दोनों सदनों के नेता विपक्षों को पत्र लिखा है। >अमित शाह ने इस पत्र का फोटो ट्विटर पर भी शेयर किया. शाह ने कहा कि सरकार मणिपुर के मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है और पार्टी लाइन से ऊपर उठकर सभी दलों से सहयोग चाहती है। मुझे उम्मीद है कि सभी दल इस महत्त्वपूर्ण मुद्दे को सुलझाने में सहयोग करेंगे।