मुंबई। नेशनल कान्फ्रेंस शरदचंद्र पवार चीफ शरद चंद्र पवार ने केंद्र की जेड प्लस सिक्योरिटी लेने से इनकार कर दिया है। उन्होंने सुरक्षा देने आए सीआरपीएफ जवानों को भी वापस भेज दिया है। पिछले हफ्ते उन्होंने कहा था कि हो सकता है कि मेरी इन्फॉर्मेशन निकालने के लिए मेरी सिक्योरिटी बढ़ाई गई है। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव आने वाले हैं। शायद उन्हें (केंद्र सरकार) कोई जरूरी जानकारी चाहिए। इसीलिए यह अरेजमेंट किया गया होगा।
दरअसल, केंद्र सरकार ने 21 अगस्त को महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण विरोधी प्रदर्शनों को देखते हुए शरद पवार को जेड प्लस सिक्योरिटी देने की बात कही थी, जिसके बाद 10 अतिरिक्त सीआरपीएफ जवान पवार की सुरक्षा में तैनात होने थे।