RML आयुर्विज्ञान संस्थान के 4th स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए CM योगी, उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया सम्मानित
लखनऊ । आज लखनऊ के गोमती नगर स्थित इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के चतुर्थ स्थापना दिवस समारोह का आयोजन हुआ। इस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं अति विशिष्ट अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक तथा राज्यमंत्री चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मयंकेश्वर शरण सिंह शामिल हुए। इनके अलावा अन्य अति महत्वपूर्ण लोगों में मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण चिकित्सा शिक्षा पार्थ सारथी सेन शर्मा तथा डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रोफेसर डॉ. सी .एम .सिंह उपस्थित रहे।
समारोह का शुभारम्भ सरस्वती वन्दना एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। इस अवसर पर चिकित्सा-शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न लोगों को सम्मानित किया गया। साथ ही, संस्थान के वार्षिक प्रतिवेदन की बुकलेट का विमोचन एवं विकास कार्यों का लोकार्पण भी हुआ।
समारोह में उपस्थित लोगों एवं मीडिया को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत की ऋषि परंपरा के अनुरूप यह आयुर्विज्ञान संस्थान एक अस्पताल से आज इंस्टिट्यूट बनकर न सिर्फ उत्तर प्रदेश, बल्कि पूरे उत्तर भारत में चिकित्सा-शिक्षा के एक महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में सेवा प्रदान कर रहा है।