ताजा खबरदिल्लीभारत

दिवाली से पहले किसानों को तोहफा, PM ने किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त की जारी

नई दिल्ली। त्यौहारी सीजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के वाशिम में देश के करोड़ों किसानों को बड़ी सौगात देते हुए किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त जारी कर दी है। सरकार की ओर से देश के 9.4 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में 2000 रुपए जारी किए गए हैं। सरकार ने 18वीं किस्त के लिए 20000 करोड़ रुपए से अधिक की राशि खर्च की है। साथ ही 9200 किसान उत्पादक संगठनों को देश को समर्पित किया गया, जिनका कुल कारोबार लगभग 1300 करोड़ रुपए का है। पीएम मोदी ने कहा कि पीएम-किसान सम्मान निधि योजना के तहत आज 9.5 करोड़ किसानों को लगभग 20000 करोड़ रुपए की 18वीं किस्त दी गई है। इस किस्त के साथ योजना के तहत अब तक किसानों को लगभग 3.45 लाख करोड़ रुपए वितरित किए जा चुके हैं।

अगर आपके खाते में किसी कारण से पैसे नहीं आए हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप अपने घर के पास किसी भी एटीएम में जाकर मिनी स्टेटमेंट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा आप हेल्पलाइन नंबर 0120-6025109,011-24300606 पर भी कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर 155261 पर कॉल कर सकते हैं।

बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना के तहत देशभर के किसानों को सरकार की ओर से न्यूनतम आय सहायता के रूप में हर साल 6000 तक की राशि दी जाती है। इस योजना की शुरुआत पीयूष गोयल ने 1 फरवरी 2019 को की थी। इसकी घोषणा 2019 के अंतरिम बजट में की गई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *