ताजा खबरदिल्लीभारत

अफवाह रोकने के लिए क्या किया, केंद्र ने सोशल मीडिया प्लेटफॉम्र्स को लगाई फटकार

नई दिल्ली। हाल के दिनों में देश में ऑपरेट करने वाली कई एयरलाइनों को सैकड़ों बम धमकियां मिली हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय ने इन धमकियों को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉम्र्स एक्स और मेटा को फटकार लगाई है। मिनिस्ट्री ने कहा कि एक्स के जरिए कई बार बम होने कीअफवाहें फैलाई गईं। इससे ऐसा लगता है कि जैसे एक्स अपराधों को उकसा रहा है। मंत्रालय ने एक्स के प्रतिनिधियों से पूछा कि अफवाहों को रोकने के लिए प्लेटफॉर्म ने कौन से कदम उठाए हैं। संयुक्त सचिव संकेट एस भोंदवे की अध्यक्षता में एक वर्चुअल बैठक हुई, जिसमें एयरलाइनों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स और मेटा के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

अधिकारियों ने बताया कि 120 से अधिक भारतीय फ्लाइट्स को पिछले कुछ दिनों में बम धमकियां मिली हैं, और मगलवार को ही 30 फ्लाइट्स को ऐसी धमकियां प्राप्त हुई थीं। इससे पहले नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू ने कहा था कि सरकार यात्रियों की सुरक्षा से समझौता किए बिना इस स्थिति को काबू करने की कोशिश कर रही है। उड्डयन मंत्री ने चेतावनी दी है कि झूठी धमकियों को फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

धमकियों की वजह से यात्रियों में घबराहट

सरकार ने बताया कि इन धमकियों के चलते यात्रियों में घबराहट फैल गई है। यह सुरक्षा एजेंसियों के लिए चिंता का विषय बन गया है। इंटरनेशनल रूट्स पर उड़ान भरने वाले कई एयरलाइंस को विमानों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। इन धमकियों के कारण फ्लाइट्स डायवर्ट की गई हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *