तेल अवीव। लेबनान में हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह के खात्मे के बाद उनके भाई हाशेम सिद्दीकी को गद्दी मिलने वाली थी, लेकिन इजरायल ने कुछ ही दिनों में सिद्दीकी का भी खेल खत्म कर दिया। मंगलवार को हिजबुल्लाह ने अपने डिप्टी नईम कासिम को सर्वेसर्वा घोषित कर दिया है। कासिम की ताजपोशी के तुरंत बाद हिजबुल्लाह ने इजरायल पर धावा बोला है। हिजबुल्लाह ने अकेले नहीं यमन के हूती विद्रोहियों के साथ मिलकर इजरायल को दहलाया। उत्तर में हिजबुल्लाह तो दक्षिण में हूतियों ने इजरायली शहरों पर बमबारी की। हिजबुल्लाह, हमास और हूती सभी को ईरान का समर्थन प्राप्त है। हिजबुल्लाह ने इजरायली शहरों पर कम से कम 50 रॉकेट छोड़े। हूतियों ने यमन से इतने ही मिसाइलें छोड़ी।
इजरायल की आपातकालीन सेवा मैगन डेविड एडोम (एमडीए) मंगलवार को बताया कि लेबनान से हिजबुल्लाह द्वारा दागे गए रॉकेटों की बौछार नहरिया शहर में गिरी। इस हमले में कम से कम एक की मौत हो गई। इजराइल रक्षा बलों ने कहा कि बमबारी में लगभग 50 रॉकेट दागे गए, जिनमें से कुछ को रोक दिया गया। इजरायली सेना ने हमले के बाद कहा कि हमलों के बाद शहर की कई इमारतों और इलाकों को नुकसान हुआ है। इजरायली सेना अभी भी हमले के बाद नुकसान का आकलन कर रही है।