नई दिल्ली। हरियाणा चुनाव में अनियमितताओं के बारे में कांग्रेस के आरोपों को चुनाव आयोग ने निराधार बताते हुए खारिज कर दिया। चुनाव आयोग ने मंगलवार को बयान जारी कर कांग्रेस और अन्य राजनीतिक दलों को मतदान और मतगणना के दिनों जैसे संवेदनशील समय पर निराधार और सनसनीखेज शिकायतों के प्रति आगाह किया। आयोग ने कहा कि गैर-जिम्मेदाराना आरोपों से जनता में अशांति अराजकता फैल सकती है
. चुनाव आयोग ने कांग्रेस से चुनाव दर चुनाव निराधार आरोप लगाने से बचने का आह्वान किया और अप्रत्याशित चुनावी नतीजों का सामना करने पर आरोप लगाने के लिए पार्टी को आड़े हाथों लिया। आयोग ने कहा कि हरियाणा में चुनावी प्रक्रिया का प्रत्येक चरण दोषरहित था और कांग्रेस उम्मीदवारों या एजेंटों की निगरानी में किया गया। 26 विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारियों ने गहन पुन: सत्यापन किया। सभी शिकायतों पर चुनाव आयोग के अधिकारियों से कांग्रेस को 1600 पृष्ठों का जवाब मिला।