खेलताजा खबरभारत

खचाखच भरे स्टेडियम में महामुकाबले का रोमांच, ईशान किशन की जगह शुभमन गिल की एंट्री

अहमदाबाद। आईसीसी विश्व कप के अहम मुकाबले में भारत ने शनिवार को टॉस जीत कर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। नीले रंग के समंदर में तब्दील नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने सिक्का उछाला जिसका परिणाम उनके पक्ष में रहा। टॉस जीतने के बाद उन्होने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। भारतीय टीम में शुभमन गिल की वापसी हुयी है। वह इशान किशन के स्थान पर रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करेंगे।

रोहित शर्मा ने टॉस जीतने के फैसले पर कहा कि पिच बहुत अच्छी दिखायी दे रही है जिस पर चेस करना ज्यादा मुनासिब होगा। शाम को ओस भी खेल पर असर डालेगी। उधर बाबर आजम की टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। आसमान में छाए बादलों के बीच दुनिया के सबसे बड़े मैदान पर एक लाख 30 हजार से अधिक दर्शकों का गगनभेदी शोर मैच के रोमांच को और बढायेगी। भारतीय गेंदबाजों के निशाने पर इन फार्म बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के अलावा बाबर आजम होंगे जिनके प्रदर्शन पर पाकिस्तान की जीत हार का परिणाम काफी हद तक निर्भर करेगा। भारत ने अब तक हुए विश्व कप में सात बार पाकिस्तान को हराया है जबकि पाकिस्तान को अभी भी भारत के खिलाफ जीत का खाता खोलना है। दोनो टीमों ने मौजूदा विश्व कप के अब तक खेले दोनो मुकाबलों में जीत हासिल की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *