उत्तर प्रदेशताजा खबरभारत

बुंदेलखंड के दूसरे टाइगर रिजर्व का हुआ शुभारंभ ,हवन पूजन व‌ हरी‌ झंडी दिखाकर जंगल सफारी की शुरुआत की

चित्रकूट । धर्म के साथ पर्यटन के क्षेत्र में धर्म नगरी तेजी से आगे बढ़ रही है इसी क्रम मे रानीपुर टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी का विधिवत शुभारंभ हुआ जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री सहित प्रतिनिधियों व अधिकारियों ने हिस्सा लिया। आज से रानीपुर टाइगर रिजर्व जनता के लिए खोल दिया गया जिसमें लोग वन्यजीवों को देखने का आनंद उठा सकेंगे।
उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री व चित्रकूट जिले के प्रभारी मंत्री मनोहर लाल मन्नू कोरी,   जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन, उप मुख्य वनसंरक्षक के के सिंह, वन मंडल संरक्षक मनोज सिंह, रानीपुर टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर एनके सिंह ने हवन पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। ‌
प्रभारी मंत्री मनोहर लाल मन्नू कोरी ने कहा कि प्रदेश के योगी सरकार ने आज प्रदेशवासियों को रानीपुर टाइगर रिजर्व की सौगात दी है। अब आप इसमें जंगल सफारी का आनंद उठा सकते हैं। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों से कहा कि यह टाइगर रिजर्व का एरिया फेंसिंग व बाउंड्री से कवर किया जाए। यहां पर स्थानीय लोगों को अधिक से अधिक रोजगार से जोड़ा जाए ताकि उनका जीवन यापन बेहतर ढंग से हो सके। इस दौरान उन्होंने मोदी व योगी सरकार की योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने की बात कही। राज्य मंत्री ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि खटखटखटाखट की बात करने वाले कांग्रेस पार्टी के युवराज राहुल गांधी पर भरोसा ना करें। आजादी के बाद से अभी तक हमारे पूर्वजों ने सड़के नहीं देखी थी यह तो मोदी और योगी सरकार की देन है कि पूरे देश व प्रदेश में सड़कों का जाल बिछा हुआ है हर गरीब को खाने को राशन‌ मिलता है। कांग्रेस सपा बसपा केवल  लोगों को जातियों में बांटकर गुमराह करने का काम करती है। जबकि हमारी सरकार प्रदेश को विकास के रास्ते पर ले जा रही है।
बता दे की यह बुंदेलखंड का दूसरा टाइगर रिजर्व है पहला टाइगर रिजर्व पन्ना में है और दूसरा रानीपुर टाइगर रिजर्व चित्रकूट में आज सैलानियों के लिए खोल दिया गया यह टाइगर रिजर्व 536.29 वर्ग किलोमीटर एरिया में फैला हुआ है। इसके आसपास घूमने के लिए तुलसी जलप्रपात (शबरी प्रपात) ग्लास ब्रिज, मार्कंडेय आश्रम, धारकुंडी आश्रम राघव प्रपात जैसे अनेक धार्मिक व पर्यटन के केंद्र हैं। यह टाइगर रिजर्व धर्मानगर चित्रकूट से 48 किलोमीटर दूर मानिकपुर ब्लाक के मारकुंडी किहुंनिया मैं स्थित है। इस जंगल क्षेत्र में  रिछ (भालुओं) की बहुतायत संख्या होने के चलते इसका नाम जामवंत इको टूरिज्म सेंटर रखा गया है यहां पर्यटकों के ठहरने की व्यवस्था की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *