उत्तर प्रदेशताजा खबरभारत

लखनऊ: “पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय” गोमती नगर में मनाया गया कें. वि. सं. का 62 वां स्थापना दिवस

लखनऊ। गोमती नगर स्थित ”पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय” में केंद्रीय विद्यालय संगठन का 62 वां स्थापना दिवस विद्यालय के प्राचार्य संजीव कुमार अग्रवाल के कुशल नेतृत्व में बहुत धूमधाम से मनाया गया । कार्यक्रम का शुभारम्भ केंद्रीय विद्यालय संगठन के भूतपूर्व उपायुक्त एस. के. वर्मा द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

विद्यालय के बच्चों ने स्वागत गीत के माध्यम से प्रांगण में उपस्थित सभी विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया एवं कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रस्तुतीकरण कर सभी को मंत्र मुक्त कर दिया। इस कार्यक्रम की खास बात यह थी कि इसमें संगठन से संबंधित भूतपूर्व शिक्षक, शिक्षिकाएं वर्तमान शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं भारत का भविष्य विद्यालय के बच्चे एक ही प्रांगण में थे । विद्यालय की उपप्राचार्या श्रीमती संगीता सक्सेना एवं वरिष्ठ शिक्षक श्री राम अवध प्रजापति जी ने प्रांगण में उपस्थित सभी सम्मानित मुख्य अतिथियों एवं वरिष्ठ अतिथियों का स्वागत संबोधन किया।

पूर्व उपायुक्त महोदय ने केंद्रीय विद्यालय के अंतर्गत अपने कार्य अनुभवों को बच्चों के सामने साझा करते हुए कई रोचक बातें बताई एवं बच्चों को के भविष्य का भारत कहकर संबोधित किया । इसके उपरान्त पूर्व उपायुक्त महोदय ने विद्यालय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया।

के.वी.एस गोमती नगर के द्वितीय पाली उपप्राचार्य प्रदीप मिश्रा ने कार्यक्रम के सफल आयोजन एवं प्रांगण में उपस्थित होने वाले सभी मुख्य अतिथियों एवं कुशल मंच संचालन के लिए डॉक्टर प्रियंका को धन्यवाद ज्ञापन किया । कार्यक्रम में दोनों ही पालियों के प्रधानाध्यापक अरुणेश वैश्य एवं भारती अवस्थी, पूर्व उपप्राचार्य जे.एस. राय ,पू्र्व प्रधानाध्यापक एम.पी.द्विवेदी एवं अन्य कई वरिष्ठ भूतपूर्व शिक्षक शिक्षिकाओं ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई ।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *