ताजा खबरदुनिया

एलन-रामास्वामी ने निकाली वैकेंसी, डॉज के लिए कर्मचारियों की तलाश, योग्यता का खास पैमाना

 वाशिंगटन। टेस्ला के मालिक एलन मस्क और भारतीय-अमरीकी उद्यमी विवेक रामास्वामी ने अपनी नई टीम के लिए वैकेंसी निकाली है। डोनाल्ड ट्रंप ने इन दोनों को नए अमरीका में बने विभाग ‘डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी’ (डॉज) की जिम्मेदारी सौंपी है। अब यह दोनों एक्स पर पोस्ट करके इस विभाग के लिए उपयुक्त कर्मचारी ढूंढ रहे हैं। कर्मचारियों के लिए योग्यता का खास पैमाना भी रखा गया है। इसके मुताबिक उनका आई क्यू लेवल बहुत ही बेहतरीन होना चाहिए। सेलेक्शन होने के बाद इस कर्मचारी को हफ्ते में 80 घंटे से अधिक काम करने के लिए भी तैयार रहना होगा।

इस हफ्ते की शुरुआत में ही डॉज का अकाउंट एक्स पर क्रिएट किया गया है। अभी तक इस अकाउंट पर 1.2 मिलियन फॉलोअर्स हो चुके हैं। डॉज के एक्स अकाउंट पर नौकरी को लेकर एक पोस्ट डाली गई है। विभाग लोगों को पार्ट टाइम नौकरी पर रखने के पक्ष में नहीं है। इसके बजाए डॉज को ऐसे कर्मचारी चाहिए, जिनका आई क्यू लेवल बहुत ही तगड़ा हो। यह कर्मचारी सरकारी विभाग में क्रांति करने की इच्छा रखते हों। साथ ही इनके वर्किंग ऑवर भी बताया गया है। इसके मुताबिक इन्हें 80 से ज्यादा घंटे तक काम करना होगा। हालांकि इसमें यह नहीं बताया कि डॉज में काम करने के लिए एजुकेशन लेवल और अनुभव क्या होना चाहिए। अप्लाई करने वालों को अपना रेज्यूमे एक्स पर डायरेक्ट मैसेज पर भेजना होगा। हालांकि केवल वेरिफाइड और आठ डॉलर महीने का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन ले चुके यूजर ही अपना रेज्यूमे भेज सकेंगे। शीर्ष के एक फीसदी एप्लीकेंट्स को मस्क और रामस्वामी खुद देखेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *