उत्तर प्रदेशताजा खबरभारत

ईवीएम विवाद : पूरी दुनिया बैलेट पेपर से करवा रही चुनाव- शरद पवार

मुंबई। एनसीपी के संस्थापक शरद पवार ईवीएम को लेकर चल रहे विवाद के बीच सोलापुर के मर्करवाडी पहुंचे। यह वही गांव है, जहां ईवीएम वोटों के खिलाफ एक मॉक-पोल आयोजित की गई थी, जिसमें लोग बैलेट से मतदान करना चाहते थे। इससे वे यह सुनिश्चित करने की कोशिश में थे कि एनसीपी (एसपी) के उम्मीदवार को ईवीएम में मिले वोटों से ज्यादा वोट मिले हो सकते हैं, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया था और ऐसा करने वालों पर मामले दर्ज किए थे।

शरद पवार ने मर्करवाडी में कहा कि पिछले दो-तीन दिन से देख रहा हूं कि संसद में मर्करवाडी की चर्चा शुरू है। वे बोल रहे हैं कि देश में किसी को पता नहीं
चली, लेकिन मर्करवाडी के लोगों को पता चल गई। उन्होंने कहा कि चुनाव में तकरार होती है, लेकिन इतनी नहीं। शरद पवार ने अमरीका और ब्रिटेन का उदाहरण दिया और कहा कि दुनिया के बड़े देशों में बैलेट पेपर्स से वोटिंग होती है।

एनसीपी के संस्थापक शरद पवार ने आगे कहा कि पूरी दुनिया बैलेट पेपर से वोट कर रही है, लेकिन हम क्यों ईवीएम का इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस वोटिंग के बाद आप (मर्करवाडी के लोगों) में शंका आई और गांव ने फिर से वोटिंग करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने यहां क्यों बंद करा दिया. उन्होंने कहा ‘मैं ईवीएम पर भाषण कर रहा हूं और मुझे रोक दिया, ये कैसी बात है। मुझे कुछ समझ नहीं आया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *