लखनऊ : पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय गोमती नगर में धूमधाम से मना क्रिसमस डे
लखनऊ। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय गोमती नगर में क्रिसमस डे का त्योहार बहुत ही हर्षोल्लास से साथ मनाया गया ।
विद्यालय के प्राचार्य संजीव कुमार अग्रवाल एवं उपप्राचार्या संगीता सक्सेना के दिशा निर्देशन में क्रिसमस का त्यौहार मनाया गया जिसमें विद्यालय के प्रथम पाली के प्राथमिक संभाग के छात्र-छात्राओं में सांता क्लॉस की पोशाक पहनकर खूब मस्ती की एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
विद्यालय के उपप्राचार्या संगीता सक्सेना ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हम भारत के लोग वसुदेव कुटुंबकम की संस्कृति का पालन करते हैं। जिसमें सभी धर्म को समान स्थान प्रदान किया गया है। कार्यक्रम के अंतर्गत प्रथम पाली प्राथमिक संभाग के प्रधानाध्यापक अरुणेश वैश्य जिन्हें बच्चों के ज्ञान को बढ़ाते हुए जिन्हें बच्चों को बताया कि क्रिसमस डे का त्यौहार ईसाई समुदाय के लोगों द्वारा उनके ईश्वर के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है , इस अवसर पर वरिष्ट शिक्षिका गीतांजलि खरे, विभा चौधरी, अर्चना द्विवेदी एवं मंच संचालिका रजनी श्रीवास्तव के साथ समस्त शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे ।