रियासी। जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले की त्रिकुटा पहाडिय़ों में रोपवे प्रोजेक्ट के खिलाफ बंद रविवार को पांचवें दिन भी जारी है। 18 प्रदर्शनकारियों को कटरा पुलिस ने तीन दिन पहले गिरफ्तार किया था, जिनकी रिहाई की मांग के लिए पांच अन्य प्रदर्शनकारी भूख हड़ताल पर बैठ गए। जम्मू चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (जेसीसीआई) ने श्री माता वैष्णो देवी संघर्ष समिति को अपना समर्थन दिया है और प्रशासन से बातचीत के जरिए मुद्दे को सुलझाने की बात कही है। इस बीच, डिप्टी सीएमसुरिंदर चौधरी ने प्रदर्शनकारियों का समर्थन करते हुए कहा कि रोपवे प्रोजेक्ट का फैसला गलत है।
यदि कटरा के लोग रोपवे परियोजना नहीं चाहते हैं, तो श्राइन बोर्ड और एलजी को उनकी बात सुननी चाहिए और समस्याएं हल करनी चाहिए, क्योंकि इससे 40 हजार लोगों का रोजगार छिन जाएगा। दरअसल, वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड श्रद्धालुओं के मंदिर जाने के लिए कटरा में ताराकोट मार्ग और सांझी छत के बीच 12 किलोमीटर के मार्ग पर 250 करोड़ रुपए की लागत से रोपवे का निर्माण करवा रहा है। अभी तक वैष्णो देवी आने वाले श्रद्धालुओं को खच्चर और पालकीवाले ही मंदिर दर्शन कराने ले जाते हैं। ये उनके कमाई का जरिया है। इसलिए वे रोपवे प्रोजेक्ट का विरोध कर रहे हैं।