नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर ऑपरेशन लोटस चलाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा इस बार फर्जी वोटिंग के सहारे जीतने का प्लान बना रही है। केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी पर दिल्ली मौजूदा वोट्र्स के नाम कटवाने और हजारों फर्जी वोटर्स जुड़वाने का आरोप लगाया। केजरीवाल ने दावा किया है कि भाजपा उन्हीं की सीट यानी नई दिल्ली सीट पर 15 दिसंबर से ऑपरेशन लोटस चला रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी चुनाव जीतने के लिए हर तरह के हथकंडे अपना रही है।
मेरे नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में – उनका ‘ऑपरेशन लोटस’ 15 दिसंबर से चल रहा है। इन 15 दिनों में, उन्होंने लगभग 5,000 वोट कटवाने और 7,500 वोट जोडऩे के लिए आवेदन दायर किया है। उधर, केजरीवाल के इन आरोपों पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने पलटवार किया है। उन्होंने दावा किया कि केजरीवाल अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं। पुरी ने कहा कि मुझे लगता है कि जब अरविंद केजरीवाल राज्य के आतिथ्य में थे, तो उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया था।